लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में रोजाना नए-नए ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के झगड़े सुर्खियों में हैं। इस दौरान दोनों को एक दूसरे की निजी बातों को शो में कहते देखे गए। दरअसल, कॉलर ऑफ द वीक का फोन सिद्धार्थ के लिए आया। कॉलर ने उनसे पूछा कि शो के बाहर जब वो रश्मि देसाई से माफी मांग चुके हैं तो अब शो में आकर क्यों लड़ रहे हैं? सिद्धार्थ के जवाब को बीच में काटते हुए रश्मि अपनी बात रखने लगती हैं। वे उनकी कुछ निजी बातें शेयर कर रही थीं कि सिद्धार्थ भड़क गए।

रश्मि ने सलमान से कहा कि हमारी कभी आपस में बनी ही नहीं।' इस पर सिद्धार्थ गुस्सा होते हुए बोले कि आपको बताऊं कब-कब बनी है, क्या-क्या बनी है। सिद्धार्थ तो निजी बातें शेयर करते हुए यहां तक कह दिया कि 'पीछे आती है खुद। गोवा तक पहुंच गई थी।' अगले दिन के एपिसोड में सिद्धार्थ और पारस को आपस में बात करते देखा गया।

सिद्धार्थ ने रश्मि के बारे में कहा,'मेरे लिए ये मजाक नहीं है। ये नॉर्मल नहीं है। जब कोई कुछ बोल देता है दूसरे आदमी के बारे में, बकवास करते हैं, तो जो दर्शक देखते हैं वो सोचते हैं कि हां वो बेचारी कितनी सती है। बेचारी को कितनी समस्याएं हुईं। हां हमने आर्टिकल पढ़े थे। हां वहां लिखा था ये।' सिद्धार्थ ने आगे कहा कि 'उसने खुद छपवाया ये सब। मैंने जिंदगी में पीआर की मदद नहीं ली। सेट पर जो गंदगी ये करती थी वो मेरे बारे में छपवाती थी। मेरे प्रोडक्शन वाले आकर मुझसे बोलते थे, भाई तुम्हारे साथ तो ये प्रॉब्लम नहीं है। ये तुम्हारे बारे में कैसे छप गया? ये सब तो वो करती है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss