लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आजकल कोई भी घर बैठे- बैठे कमाई कर सकता है। इन दिनों इंस्टाग्राम ( instagram ) , ट्विटर ( twitter ) , टिक टॅाक ( Tik Tok ) जैसे एप्स का मानों चलन सा चल गया है। इनके जरिए किसी की भी जिदंगी बदल सकती है। इसका उदाहरण है 23 वर्षीय लड़की जिसके पास सोशल मीडिया पर कुल 1.6 करोड फॉलोअर्स हैं।
आज वह इस एप के जरिए इतना कमा रही हैं कि उन्होंने सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड रखे हुए हैं। साथ ही उसकी मां ने अब नौकरी भी छोड़ दी है। सोशल मीडिया पर छाने वाली इस लड़की का नाम होली हॉर्न ( holly horn ) है। यह ब्रिटेन की बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं।
उसका टिकटॉक वीडियो ( tik tok videos ) 15 सेकंड में ही समाप्त हो जाता है, लेकिन लोगों को उनके वीडियोज काफी पसंद हैं। उनका एक वीडियो 7.72 करोड़ बार देखा जा चुका है, जो पिछले साल टिकटॉक पर अपलोड किया गया था। आज वह विश्व में मशहूर हो चुकी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss