लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

'बागी 2' ( baaghi 2 ) में टाइगर श्रॅाफ ( Tiger Shroff ) के अपोजिट नजर आ चुकी एक्ट्रेस दिशा पटानी ( Disha Patani ) इस फ्रेंचाइजी के अगले भाग यानी 'बागी 3' ( Baaghi 3 ) में स्पेशल अपीयरेंस देती नजर आएंगी। एक्ट्रेस इस फिल्म के एक गाने में दिखाई देंगी। खास बात यह है कि यह गाना अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) की फिल्म 'दस' का टाइटल ट्रेक 'दस बहाने' का रीक्रिएटिड वर्जन होगा। हाल में इसकी शूटिंग पूरी हुई है।

दिशा ने शेयर की तस्वीर
दिशा ने शूट के दौरान की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी शानदार टीम ने मुझे शानदार ट्रीट दी।' बता दें फिल्म 'दस' 2005 में रिलीज हुई थी। इसके टाइटल ट्रेक में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, जायेद खान, दिया मिर्जा और ईशा देओल नजर आए थे।

गाने को विशाल- शेखर ने कंपोज किया था वहीं के.के ने गाया था। अगर 'बागी 3' की बात करें तो इसमें टाइगर के अपोजिट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड किरदार में हैं। इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 6 मार्च को रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss