लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म 'कमांडो 3' बॉक्स आफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। इसको पब्लिक और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मूवी के एक सीन में कुश्ती लड़ने वाले एक पहलवान को स्कूल की बच्ची का स्कर्ट उठाते दिखाया गया है। इसको लेकर आईपीएस अनुज चौधरी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने फेसबुक लाइव कर फिल्म के कंट्रोवर्सियल सीन को हटाने की मांग कर रहे है।

डिप्टी एसपी अनुज चौधरी ने कहा, 'फिल्म 'कमांडो 3' में अखाड़े के पास से गुजर रही एक लड़की को पहलवान छेड़ते हुए दिखाया जा रहा है, जो खिलाड़ियों की भावनाओं को आहत करता है। यह सीन देश के सम्मान के लिए मेडल जीतने वाले सभी पहलवानों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। फिल्म बनाने के लिए इनकी मानसिकता कैसी है कि फिल्मी मसाले के लिए देश के असली और नकली हीरो में फर्क नहीं समझ पाते। क्या कहीं भी मिट्टी डालकर, दो चार डम्बल रख देने से वहां अखाड़ा हो जाता है। अखाड़ा तो हम सब पहलवानों का मंदिर होता है और पहलवान देश का सम्मान और लड़कियों की इज्जत करते हैं, बहन बेटियों की रक्षा करने के लिए तैयार रहते हैं।'

उन्होंने आगे डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मैं इस वीडियो के माध्यम से इस फिल्म के डायरेक्टर से भी पूछना चाहता हूं कि तुमने देश में ऐसा कौन सा अखाड़ा देखा है। जहां पहलवान लड़कियों को छेड़ते हैं। देश में फिल्मों को पास करने के लिए जो सेंसर बोर्ड बनाया है वो कैसे ऐसी फिल्में को दिखाने की अनुमति दे देते हैं।' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेसलिंग चैंपियन रह चुके एसपी अनुज चौधरी ने मूवी से कंट्रोवर्सियल सीन को हटाने के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त, प्रोड्यूसर, फिल्म के लेखक और एक्टर विद्युत जामवाल से माफी मांगने की मांग की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss