बिक गई माधुरी दीक्षित की कोठी, 3.15 करोड़ देकर अमित तनेजा ने की अपने नाम

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली।मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) हरियाणा के पंचकूला वाली अपनी कोठी बेचने जा रही हैं। इसके लिए वे अपने पति डॉ. माधव नेने (dr nene) के आज पंचकूला(panchkula) पहुंची हैं। दरअसल, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की यह कोठी पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-4 में स्थित है। कोठी का नंबर-310 है।

CAA पर अजय देवगन का बड़ा बयान, कहा- कुछ कहा तो वो मेरी फिल्म ‘तानाजी’ को बैन कर देंगे

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने पिछले महीने ही इस कोठी का डील फाइनल किया था। माधुरी ने अपनी कोठी क्लीयर ट्रिप डॉट कॉम (cleartrip.com) के संस्थापक सदस्य अमित तनेजा (amit taneja0 को सवा तीन करोड़ में बेची है। आज सुबह 11.00 बजे पंचकूला तहसील में रजिस्ट्री को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। आज से इस कोठी के मालिक अमित तनेजा बन गए हैं।

सनी देओल की छोड़ी हुई फिल्म से सुपरस्टार बने अक्षय कुमार, लगातार फ्लॉप हुई थीं 14 फिल्में

बता दें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को ये कोठी सीएम कोटे में से मिला था। साल 1996 में हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल (cm chaudhary bhajan lal) ने माधुरी को सीएम कोटे से प्लॉट दिया था और उसके एवज में माधुरी ने करीब ढाई लाख रुपए दिए गए थे। कोठी का कुल क्षेत्रफल एक कनाल का है।ये पंचकुला की शानदार कोठीयों में से एक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment