लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड स्टार्स जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उससे कहीं ज्यादा पर्सनल कारणों से चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। बी-टाउन में अफेयर्स की खबरें अभी से नहीं बल्कि पुराने वक्त से चली आ रही हैं। इंडस्ट्री में कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स भी हैं, जिन्होंने प्यार में सारी हदें पार कर दी थीं। आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में...

आमिर खान ( Aamir khan )
आमिर खान पर्दे पर भले ही कई एक्ट्रेसस के साथ रोमांस कर चुके हों, लेकिन रियल लाइफ में भी वह दो महिलाओं के दीवाने थे। इनमें से एक थीं रीना दत्ता और दूसरी किरण राव। रीना आमिर का बचपन का प्यार थीं। आमिर रीना से इस कदर प्यार करते थे कि उन्होंने रीना के लिए खून से लव लेटर लिख डाला था। रीना ने इस घटना के बाद आमिर से ऐसा दोबारा ऐसा नहीं करने की कसम ली थी।

तबु ( Tabu )
एक्ट्रेस तबु आज भी सिंगल हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। उनका कहना है कि वो एक जमाने में अजय देवगन पर फिदा थीं लेकिन किन्हीं कारणों से शादी नहीं कर पाईं। इसलिए वो आज तक सिंगल हैं।

सलमान खान ( Salman Khan )
ऐश्वर्या और सलमान खान एक जमाने में एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन ऐश्वर्या ( Aishwarya Rai ) के पैरेंट्स को उनका रिश्ता पसंद मंजूर नहीं था। फिर भी ऐश्वर्या सलमान को छोड़ने को तैयार नहीं थीं। एक बार तो उन्होंने सलमान के लिए अपना घर तक छोड़ दिया था और एक अलग फ्लैट में रहने लगीं थीं। लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों अलग हो गए।

धर्मेंद्र ( Dharmendra )
धर्मेंद्र शादीशुदा होते हुए भी 70 के दशक में हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे। उनकी पत्नी प्रकाश कौर को ये रिश्ता पसंद नहीं था और न ही वो उनको तलाक देने को तैयार थीं। तब धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए पहले मुस्लिम धर्म अपना लिया था।

रवीना टंडन ( Raveena Tandon n )
उस जमाने में रवीना टंडन का दिल अजय देवगन के लिए धड़कने लगा था। अजय भी उनसे प्यार करते थे, लेकिन इसी बीच करिश्मा कपूर अजय के जीवन में आ गईं। उनके लिए अजय ने रवीना से ब्रेक अप कर लिया। कहते हैं कि इस बात से रवीना इतनी दुखी हुईं कि उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss