Bigg boss 13: टास्क के दौरान भिड़े शेफाली जरीवाला और आसीम रियाज़, बताया क्यों करती थीं Kiss और Hug

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली।टीवी गेम शो बिग बॉस 13 (Bigg boss 13) का कल का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। एक टॉस्क के दौरान एक पल में शेफाली जरीवाला (Shefali zariwala) और असीम रियाज (Asim Riaz) की दोस्ती टूटती हुई नज़र आई। जब से हिमांशी खुराना घर से बाहर हुईं हैं तभी से असीम रियाज शेफाली से दूरियां बना रहे हैं। दोनों के बीच कैप्टेंसी टास्क को लेकर मनमुटाव हुआ। इस दौरान शेफाली जरीवाला हिन्दुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) को ये बताती नजर आईं कि वे असीम को किस क्यों करती हैं।

ये भी पढ़ें :इस सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म छपाक, लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी की ये10 बड़ी बातें जान हो जाएंगे हैरान

Shefali Zariwala fight with Asim Riaz

एपिसोड में शेफाली ने बताया कि जबसे हिमांशी बाहर गई है असीम काफी परेशान हैं। वे काफी बदल गए हैं और अजीब बर्ताव कर रहे हैं। हिमांशी उनसे कहकर गई हैं कि वे बाहर जाते ही शादी कर लेंगी। दर्शकों ने देखा है कि असीम को हिमांशी पसंद थीं और उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी उनसे किया था। सुबह उठते ही शेफाली असीम को किस करती हैं जिसके पीछ वे वजह बताते हुए कहती हैं कि असीम को अकेलापन न लगे इसलिए वे ऐसा करती हैं। वे उन्हें अपसेट नहीं देख सकती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment