Birthday Special: डांस करने बर्थडे पार्टी में पहुंची थी माही गिल, रातोंरात इस डायरेक्टर ने बदल दी किस्मत

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड में 16 साल से अपनी दमदार एक्टिंग से सब पर जादू चलाने वाली माही गिल (Mahi Gill) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। माही ने अपने हिंदी सिनेमा में कई मुश्किल भरे किरदार निभाएं हैं। माही गिल (Mahi Gill) की 'देव डी' (Dev D), साहब बीवी या गैंगस्टर (Saheb Biwi Aur Gangster) में निभाए गए सभी किरदार आज भी माही सबकी फेवरेट है।

 

Mahi Gill

वैसे शायद बेहद ही कम लोग जानते होंगे की माही गिल का रियल नाम 'रिम्पी कौर गिल' (Rimpy Kaur Gill) हैं। माही पजांब के चड़ीगढ़ की रहने वाली है। माही की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी जिंदगी कुछ ज्यादा सुकुन भरी नही रही। माही जब अपने सपनो को पूरा करने मुबंई आई तो उससे पहले वो अपने पति से अलग हो गई थी। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मेरी पहली शादी नहीं चल पाई क्योंकि उस वक्त मैं बहुत कम उम्र की थी और समझदार नहीं थी। मैं अपने पूर्व पति से अब भी बात करती हूं।' पहले पति से माही की एक बेटी वेरोनिका (Veronica) हैं। बॉलीवुड में 2009 मेंअनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' (Dev D) से उन्होंने डेब्यू किया।

ये भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड 'मानुषी छिल्लर' के पोस्ट ने खड़ी की उनके लिए मुसीबत, सोशल मीडिया पर घर का पता किया था शेयर

Mahi Gill daughter Veronica

'देव डी' (Dev D) से बॉलीवुड में डेब्यू करने के पीछे माही गिल की एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी जुड़ी है। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब 'अनुराग कश्यप' (Anurag Kashyap) एक पार्टी में गए थे। जहां पार्टी में माही परफॉर्स करने एक बर्थडे पार्टी में गई थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत अनुराग ने माही को फिल्म के लिए साइन कर लिया। देव डी रिलीज़ होने के बाद माही गिल को कई अवॉर्ड और फिल्मों के ऑफर आने लगे।

Anurag Kashyp

माही गिल को उनकी एक्टिंग के लिए 2010 में बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स फिल्मफेयर अवॉर्ड, स्क्रीन अवॉर्ड मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर फीमेल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में भी माही गिल काफी फेमस हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। माही तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुंकी है।

ये भी पढ़ें: 33 साल की बोल्ड एंड खूबसूरत भोली पंजाबन को हुआ अली जफ़र से प्यार, देखें इनका रोमांटिक अंदाज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment