लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi ) स्टारर फिल्म 'चेहरे' ( Chehre movie ) के दिल्ली शूट को बीच में रोकना पड़ा। शूटिंग के दौरान फैन्स की भारी भीड़ के कारण इमरान को बीच शूट से वापस लौटना पड़ा। हालांकि बाद में पुलिस ने स्थिति को संभाला। इसके बाद ही फिर से शूट किया जा सका।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में छतरपुर के पास इमरान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान आसपास के इलाकों से फैन्स की भारी भीड़ सेट पर जमा हो गई। जब फिल्म यूनिट ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा, तो फैंस एक्टर की एक झलक के लिए अड़ गए। इसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी और इमरान को वहां से वापस लौटना पड़ा।

इस पर इमरान का कहना है,'हम लोग मूवी का महत्तवपूर्ण हिस्सा शूट कर रहे थे। बीच में आसपास के इलाकों से लोग इकट्ठा हो गए। उन्हें देखकर मैं बहुत खुश हुआ, लेकिन भीड़ अनकंट्रोल हो गई और शूट रोकना पड़ा। क्रू को पुलिस बुलानी पड़ी। मुझे वहां से जाने के लिए कहा गया। सिक्योटिी बढ़ने के बाद शूटिंग शुरू हो पाई।
हालांकि कुछ फैंस इमरान से व्यक्तिगत रूप से मिलने में कामयाब रहे। ऐसे फैंस ने सोशल मीडिया पर एक्टर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss