लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) की फिल्म 'पंगा' (Panga) का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म के प्रोमोशन के लिए कंगना जमकर मेहनत कर रही है। जिसके लिए वो प्रोमोशन के लिए वीटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेलवे स्टेशन पर कंगना ने अपने कैरेक्टर की रीक्रिएट किया।
इन तस्वीरों में कंगना व्हाइट कलर के सूट-सलवार में दिखाई दी। इस लुक में कंगना बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ ही कंगना ने मिनिमल मेकअप, अपने कर्ली हेयर्स को टाईं किया हुआ था। तस्वीरों में वो टिकट देती हुई नज़र आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: 'राम-अवतार' फिल्म में अनिल कपूर के बाद में नाम आने से नाराज़ थे सनी देओल, दबा दिया था उनका गला
आपको बता दें कि फिल्म पंगा में वह एक रेलवे कर्मचारी का किरदार निभा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका जो कि नंबर 5 पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म में कंगना जया निगम (Jaya Nigam) के किरदार को निभा रही हैं। जो रेलवे स्टेशन काउंटर पर टिकट इश्यू करने वाली एम्पलॉयी हैं।
ये भी पढ़ें: सड़क पर कचरा फैलाते हुए कैमरे में कैद हुए सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम, मीडिया को देख बनाया ऐसा मुंह
इस फिल्म में कंगना के पति का किरदार पंजाबी सिंगर जस्सी गिल (Jassi Gill) निभा रहे हैं। इस फिल्म से जस्सी गिल हिंदी सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss