फिल्में नहीं मिली तो गोविंदा की हो गई थी ऐसी हालत, करना पड़ा ये काम, अमिताभ से ली प्रेरणा

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेता गोविंदा Govinda Birthday पूरे 56 साल के हो चुके हैं। 80-90 दशक का दौर ऐसा था जब गोविंदा Govinda की फिल्में सिनेमाघरों में लगती थी तो दर्शक उमड़ पड़ते थे। वे उस समय के शुमार अभिनेताओं में थे। गोविंदा और अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। कॉमेडी, डांस और एक्टिंग के कम्पलीट पैकेज गोविंदा की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया। जिसके चलते उनके व्यवहार में बड़ा बदलाव आया। उन दिनों गोविंदा को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।

 

Govinda Birthday Special

ये रहा काम ना मिलने का कारण
अपने कॅरियर के बुरे दौर को लेकर बात करते हुए गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरी सबसे बड़ी भूल थी कॅरियर के पीक पर किसी बड़े कैंप का हिस्सा ना होना। अगर उस समय मैं किसी कैंप का हिस्सा बन जाता तो काम की कमी कभी नहीं आती। किसी कैंप का हिस्सा ना होने के चलते मेरा कॅरियर ठंडा पड़ गया, फिल्में नहीं मिली, जिसकी वजह से मेरी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई।'

मेरे साथ हुआ बुरा बर्ताव
गोविंदा ने अपने स्ट्रगल और आर्थिक स्थिति के खराब होने के लेकर बात करते हुए कहा था, 'जब मैं संघर्ष कर रहा था तो कोई भी मेरा साथ नहीं दे रहा था, बल्कि मेरे साथ में रूकावटें ही पैदा कर रहे थे। मैंने सुना और देखा था कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ क्या हुआ था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि कभी मेरे साथ भी ऐसा ही होगा। लेकिन मैंने उन्हीं से प्ररेणा लेते हुए अपने आपको आर्थिक संकट से बाहर निकाला। मेरा संघर्ष काफी मुश्किल था...इतना मुश्किल की लोग मेरे लिए अच्छी फिल्में भी नहीं लिख रहे थे, ना ही अच्छी फीस दे रहे थे...मेरे साथ टोटली बुरा बर्ताव हुआ।'

 

Govinda Birthday Special

हिट फिल्में
बात करें गोविंदा की हिट फिल्मों की तो उन्होंने 'जिन्में लव 86', 'इलजाम', 'हत्या', 'जीते हैं हम शान से', 'हम', 'राज बाबू', 'कुली नंबर 1', 'आंदोलन', 'हीरो नंबर 1', 'दीवाना मस्ताना', 'दूल्हे राजा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'अनाड़ी नंबर 1', 'जोड़ी नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी', 'साजन चले ससुराल', 'हद कर दी आपने' जैसी फिल्में शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment