लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

'गोलमाल रिटर्न्स', 'जश्न' और 'लाल इश्क' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं अभिनेत्री अंजना सुखानी Anjana Sukhani 10 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वे लंबे समय बाद अक्षय कुमार Akshay Kumar की फिल्म 'गुड न्यूज' Good Newwz से कमबैक कर रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अंजना ने खुलासा कि वह करीब दो साल से डिप्रेशन से जूझ रही थीं जिसकी वजह से फिल्मों से दूर रहीं।

मौसी, दादी को खोने का गम नहीं सह सकी
अंजना ने हाल ही खुलासा किया कि वह दो साल पहले अपनी मौसी और दादी को खो चुकी हैं। इसके चलते वह काफी परेशान हो गई थीं। उनकी मौसी कैंसर जैसी भंयकर बीमारी से पीड़ित थी, जिनकी शादी भी नहीं हुई थी। ऐसे में एक्ट्रेस हमेशा अस्पताल में उनके साथ रहती थीं। उनका कहना है कि कीमोथेरेपी के दौरान जिस समय वह दर्द से गुजरती थीं उन सभी चीजों ने मेरी सोच बदल दी।
लोगों से होने लगी नफरत
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे अपने डिप्रेशन में चले जाने की बात का एहसास तक नहीं था। उस समय मैं हर दिन कही ना कही खोई रहती थीं। मुझे लोगों से बात करने पर नफरत होने लगी थी। मैं किसी अंधेरे से भरी जगह जाती जा रही थी, जिसके बाद मेरी भाई ने मुझे डॉक्टर की सलाह लेने की बात कही।'

आगामी फिल्म 'गुड न्यूज'
अंजना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अक्षय, कियारा, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss