'मुन्ना बदनाम'की सिंगर नेमा शर्मा ने सलमान को लेकर कही इतनी बड़ी बात, भाई हो जाएंगे...!

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेता सलमान खान Salman Khan नरम दिल इंसान हैं, वे हर छोटे कलाकार को मौका देने के साथ पूरी प्राथमिकता देते हैं। वे जमीन से जुड़े अभिनेता हैं और पहले भी बॉलीवुड में कई लोगों को चांस दे चुके हैं। मैं खुशनसीब हूं कि उन्होंने 'दबंग' सीरीज में मुझे अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया। यह कहना है प्लेबैक सिंगर ममता शर्मा mamta sharma का। उन्होंने 'दबंग' में आइटम नंबर 'मुन्नी बदनाम' से बॉलीवुड में बतौर सिंगर कॅरियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने 'दबंग 2' में 'फेविकोल से' और 'दबंग 3' में 'मुन्ना बदनाम' munna badnaam hua गाया। 'मुन्ना बदनाम' सॉन्ग लॉन्च के बाद सिंगर ने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत करते हुए अब तक के अपने सिंगिंग कॅरियर, सलमान, अरबाज, प्रभुदेवा और साजिद-वाजिद को लेकर खुलकर अपने विचार साझा किए।

Singer Mamta Sharma

अरबाज ने पहुंचाई ऑडियंस तक आवाज
ममता ने कहा,'मैं अरबाज खान का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने फिल्म 'दबंग' के लिए मेरी आवाज पास की। सलमान का भी काफी सहयोग रहा। वहीं साजिद-वाजिद का मेरे सुरों को अपनी धुन पर सजाने के लिए आभार। सलमान सहित 'दबंग 3' की टीम काम के मामले में इतनी माहिर है कि उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।'

मैं दिल से एकदम देसी हूं
'मुन्ना बदनाम' जैसे सॉन्ग गाने को लेकर ममता ने कहा-मुझे उस समय बहुत खुशी होती है जब किसी देसी गाने की बात सामने आती हैं। मुझे ऐसे गाने बहुत पसंद हैं, क्योंकि हिंदुस्तान में जो इंसान जमीन से जुड़ा हो और वह अपने दिल से गा रहा हो तो लोगों को ज्यादा पसंद आता है। मैं दिल से देसी हूं और मेरी आवाज भी देसी है। शायद इसलिए मुझे 'मुन्नी बदनाम', 'फेविकोल से' और 'मुन्ना बदनाम' जैसे सॉन्ग गाने का मौका मिला है।

Singer Mamta Sharma

पुराने गानों के इर्द-गिर्द ही चुनें मुखड़ा
पुराने गानों के रीमेक वर्जन बनाने को लेकर सिंगर ममता का कहना है कि गाना रीक्रिएट करने से पहले ओरिजिनल गाने के बोल यानी मुखड़े के इर्द-गिर्द ही बनना चाहिए। क्योंकि दो गानों की मिक्सिंग से एक नया सॉन्ग बनेगा जो बिल्कुल नया लगेगा। लिरिक्स, कंपोजिशन और रिदम पर ध्यान देने से लोगों तक एक नया गाना पहुंचेगा।

हार्ड वर्क और लक फैक्टर जरूरी
बतौर सिंगर बॉलीवुड में एंट्री को लेकर ममता ने कहा कि इसके लिए आपको हार्ड वर्क करना जरूरी है और लक फैक्टर का भी बड़ा योगदान होता है। जब मैं पहले शो करती थी तो उस दौरान एक वेडिंग फंक्शन में मेरी मुलाकात जतिन ललित से हुई और उन्होंने अपने स्टूडियो बुलाया। हालांकि, मैंने उनसे दो साल तक मुलाकात नहीं की, लेकिन जब उन्हें फोन किया तो मुझे स्टूडियो बुलाया, जहां कुछ गानों को डब किया। इसके 2-3 महीने बाद ही मुझे 'दबंग' में गाने का मौका मिला।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment