सलमान खान की पत्नी बनना चाहती है बॉलीवुड की ये चहेती एक्ट्रेस, कहा- मैं चाहती हूं सलमान मेरे पति बनें

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिनकी पॉपुलैरिटी फीमेल फैन्स के बीच बढ़ती ही जा रही है। दबंग खान के लिए हर कोई क्रेजी नजर आता है। सबसे खास बात ये है कि सलमान जंहा भी जाते हैं उनकी शादी को लेकर सवाल ज़रुर किया जाता है। यंहा तक कि लड़कियां 53 साल के सलमान से शादी करने के लिए बेकरार हैं। सलमान खान खुद को मोस्ट एलिजिबल बैचलर मानते हैं। हालांकि उनका अफेयर कई एक्ट्रेसेस के साथ रहा। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ सलमान का नाम जुड़ता रहा है लेकिन सलमान खान हैं कि शादी से कोसों दूर रहते हैं। हाल ही में यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने सलमान को लेकर बड़ी बात कह दी है।

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला इस वजह से छिपाकर रखते हैं बायां हाथ? फैंस ने तारीफ कर कहा कि यही है शो का विजता

62942131.jpeg

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आजकल फिल्म पति, पत्नी और वो के प्रमोशन्स में बिजी हैं। हाल ही में अनन्य पांडे (Ananya Pandey) ने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात का खुलासा किया है। अनन्या की इस इच्छा को सुनने के बाद हर कोई हैरान है। सलमान खान (Salman Khan) को अनन्या अपना पति बनाना चाहती हैं। दरअसल, उनसे सवाल किया गया था कि अनन्या किसे पति औऱ वो बनाना चाहेंगी तो एक्ट्रेस ने जवाब में सलमान खान का नाम लेकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि वो सलमान को अपना पति बनाना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सलमान जुड़वा में थे इसलिए वो उन्हें वो भी बनाना चाहती हैं।

Bigg Boss 13 को सलमान खान ने नहीं होस्ट करने का खुद किया ऐलान! ये होगी अगली होस्ट

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और अनन्या पांडे की उम्र में 32 साल का फासला है। अनन्या अभी सिर्फ 21 साल की हैं जबकि सलमान 53 साल के हो चुके हैं। इससे पहले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से भी कुछ इसी तरह का सवाल किया गया था जिसपर उन्होंने दो एक्ट्रेस को चुना था। जिनमें कियारा और तारा का नाम कार्तिक ने सेलेक्ट कर उन्हें वो बताया था और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) और सारा (Sara Ali Khan) को पत्नी बताया था। बता दें कि फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati, Patni Aur Woh) एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। ये मूवी 6 दिसंबर को रिलीज होगी और इसे मुदासिर अजीज ने डायरेक्ट किया है।

02_12_2019-ananya_salman_19808384.jpg02_12_2019-ananya_salman_19808384.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment