लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
साल 2020 हिंदी सिनेमाजगत के लिए बेहद खास है। आने वाले साल में कई बड़ी फिल्में बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। एसिड अटैक पीड़ित पर आधारित कहानी 'छपाक' ( chapaak ) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी को दिखाया जाएगा। हाल में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है। फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) लीड किरदार अदा कर रही हैं। इसके अलावा और भी कई बड़ी फिल्में हैं जो अगले साल जनवरी में रिलीज होंगी। आइए जानते हैं इन फिल्मों के नाम।
एसिड ( acid )
एसिड अटैक पीड़ित पर आधारित कहानी 'छपाक' से एक हफ्ते पहले इसी मुद्दे पर बनी एक और फिल्म 'एसिड' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन प्रियंका सिंह ने किया है। यह फिल्म 3 जनवरी को रिलीज होगी।
सब कुशल मंगल ( sab kushal mangal )
फिल्म 'सब कुशल मंगल' अगले साल 3 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मूवी से एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा के बेटे प्रियांक और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन की बेटी रीवा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में डेब्यूटेंट्स के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे।
तानाजी: द अनसंग वॉरियर ( tanhaji: the unsung warrior )
अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है।
'जय मम्मी दी' ( jai mummy di )
'प्यार का पंचनामा' फेम स्टार्स सनी सिंह और सोनाली सेहगल की फिल्म 'जय मम्मी दी' अगले साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नवजोत गुलाटी द्वारा निर्देशित और लव रंजन-भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें सनी और सोनाली के प्यार में उनकी मम्मियां कबाब में हड्डी बन जाती हैं।
स्ट्रीट डांसर 3डी ( street dancer 3d )
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' 24 जनवरी, 2020 को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। यह रोमो डिसूजा की एबीसीडी फैंचाइजी का तीसरा भाग है। इसमें वरुण और श्रद्धा के अलावा एक्ट्रेस प्रभू देवा, केरोलीन विल्डे, पुनीत पाठक, नोरा फतेही, धर्मेश और शक्ति मोहन जैसे कई डांसर्स अहम किरदार में हैं।
हैप्पी हार्डी एंड हीर ( Happy Hardy And Heer r )
मशहूर सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें हिमेश डबल रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशन राका ने किया है।फिल्म में पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान लीड रोल में 'हीर' का किरदार निभाती नजर आएंगी।
भंगड़ा पा ले ( Bhangra Paa Le )
सनी कौशल और रुखसार ढिल्लो अभिनीत फिल्म 'भंगड़ा पा ले' अगले साल 3 जनवरी को रिलीज होगी। यह एक डांस मूवी जिसकी कहानी फिल्म के दो लीड किरदारों जग्गी और सिमी के बीच कॉलेज में चल रहे कंपटीशन के इर्द-गिर्द घूमती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss