कार्तिक को गिफ्ट बनाकर अपने घर ले जाना चाहती हैं अनन्या, जुबान फिसली तो कहा- मुझे डर है लोग क्या सोचेंगे...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ( student of the year 2 ) बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे ( ananya pandey ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो' ( pati patni aur wo ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि उन्हें डर है कि लोग उन्हें कार्तिक का स्टाॅकर कहने लगेंगे।

 

कार्तिक को गिफ्ट बनाकर अपने घर ले जाना चाहती हैं अनन्या, जुबान फिसली तो कहा- मुझे डर है लोग क्या सोचेंगे...

कार्तिक को गिफ्ट बनाकर साथ ले जाऊं...

'पति पत्नी और वो' की स्टार कास्ट को गेम खिलवाया गया, जिसमें अनन्या और भूमि को बताना था कि वह कार्तिक को कितना जानती हैं। लेकिन इस खेल में अनन्या ने भूमि को हरा दिया। उन्होंने 7 में से 7 सवालों का बिल्कुल सही जवाब देकर खेल जीत लिया। लेकिन कार्तिक के बारे में सब जानने पर अनन्या बोली कि कहीं लोग यह न समझने लगें कि मैं कार्तिक को स्टॅाक करती हूं। वहीं इस खेल के अंत में जब उन्होंने गिफ्ट जीता तो गलती से एक्ट्रेस बोल बैठी कि क्या मैं कार्तिक को भी गिफ्ट बनाकर साथ ले जा सकती हूं। इसे सुनकर भूमि भी हैरान रह गईं और कार्तिक जोर से हंस पड़े।

 

कार्तिक को गिफ्ट बनाकर अपने घर ले जाना चाहती हैं अनन्या, जुबान फिसली तो कहा- मुझे डर है लोग क्या सोचेंगे...

'खाली पीली' में दिखेंगी अनन्या

गौरतलब है कि फिल्म 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अगर अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस फिल्म के बाद एक्टर ईशान खट्टर ( ishaan khattar ) के साथ फिल्म 'खाली पीली' ( khaali peeli ) में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो एक टपोरी लड़की के किरदार को निभाने वाली हैं, जिसकी प्रेरणा वे आलिया के गली बॉय में किए गए रोल सफीना से ले रही हैं।

टपोरी लड़की का निभाएंगी किरदार

बीते दिनों एक इंटरव्यू में अनन्या ने बताया था कि 'खाली पीली' में वह मुंबई की एक लड़की का किरदार निभाने वाली हैं। इसके लिए उन्हें बम्बईया भाषा बोलनी होगी। इसलिए अनन्या, आलिया से प्रेरणा लेंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं आलिया जितना अच्छा काम कर पाऊंगी लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment