लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। टीवी का सबसे लोकप्रिय शो 'ये हैं मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) के करण पटेल (Karan Patel) घर में खुशियों ने दस्तक दी। खुशी की बात ये है कि करण पटेल और अंकिता भार्गव पापा मम्मी बन गए हैं। जी हां, अंकिता भार्गव ने एक बेटी को जन्म दिया है। जी हां करण और अंकिता भार्गव ने शानिवार के दिन एक बेटी को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची और अंकिता दोनों बिल्कुल स्वस्थ है। अंकिता ने शानिवार सुबह बेटी को जन्म दिया। लेकिन अभी तक करण पटेल और अंकिता भार्गव ने इस खब़र को ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
ये भी पढ़ें: 'टाइफाइड' की वजह से अस्पताल में भर्ती में हुए सिद्धार्थ शुक्ला, सलमान खान ने वीडियो कॉल कर जाना हाल

आपको बता दें कि करण पटेल और अंकिता भार्गव टीवी के मशहूर चेहरे हैं। इस कपल ने मई 2015 में शादी की थी। 2018 में अंकिता भार्गव का मिसकैरिज हो गया था। जिस वजह से करण और अंकिता बहुत ज्यादा अपसेट हो गए थे। जिसके बाद करण ने इस बार अंकिता के मां बनने की खबर को छुपाया। वहीं आपको बता दें कि अंकिता हम दो अजनबी (Hum Do Ajnabi), एक्शन जैक्सन (Action Jackson) और अकीरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अंकिता विक्रम भट्ट की बेव सीरिज में भी दिखाईं दे रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss