लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) ने टॉम ब्रुक को दिए इंटरव्यू में मीटू मूवमेंट पर खुलकर बात की। उनका मानना है कि मीटू आंदोलन ( metoo campaign ) भले ही पश्चिमी देशों से शुरू हुआ हो लेकिन इसने भारत समेत पूरी दुनिया की महिलाओं को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने का अवसर दिया है।
अब बदलाव आएगा
शाहरुख कहते हैं कि इस आंदोलन ने कार्य स्थलों पर महिलाओं के साथ बुरे बर्ताव पर प्रकाश डाला है। यह पश्चिमी देशों से शुरू हुआ और इसने महिलाओं को उस बारे में बोलने का मौका दिया जो हो कुछ साल पहले उनके साथ हुआ। इसने उन्हें उनकी आपबीती सुनाने में काफी समर्थन दिया।
इस आंदोलन की महानता यह है कि भविष्य में हमें यह स्वीकार करना होगा कि अधिकाशं क्षेत्रों में लोग महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करते हैं, और ऐसा हर जगह होता है। इससे बदलाव आएगा। उन्होंने आगे कहा कि सिनेमा और मीडिया जगत की बात करें तो यह हमें थोड़ा और जागरुक बनाएगा। मुझे लगता है कि अहम बात यह है कि लोग जान गए हैं कि अगर कोई अनुचित तरीके से व्यवहार करता है तो अब उसे नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss