पुण्यतिथि विशेष : नूरजहां ने अपनी दिलकश आवाज और अदाओं से सभी को किया मदहोश

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

भारतीय सिनेमा जगत की मल्लिका-ए-रन्नुम के नाम से मशहूर पाश्र्वगायिका अल्लाह वासी उर्फ नूरजहां ने अपनी आवाज में जिन गीतों को पिरोया वे आज भी अपना जादू बिखरते हैं। उनका जन्म 21 सितंबर 1926 को पंजाब के एक छोटे से कस्बे कसुर में हुआ था। कहते हैं कि जन्म के समय उनके रोने की आवाज सुन उनकी बुआ ने कहा 'इस बच्ची के रोने में भी संगीत की लय है। यह आगे चलकर प्लेबैक सिंगर बनेगी।' उनके माता-पिता थियटर में काम किया करते थे। घर में फिल्मी माहौल के कारण उनका रूझान बचपन से ही संगीत की ओर हो गया। नूरजहां ने अपनी संगीत की प्रारंभिक शिक्षा कजानबाई से और शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उस्ताद गुलाम मोहम्मद तथा उस्ताद बडे गुलाम अली खान से ली थी। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में लगभग एक हजार गाने गाए। हिन्दी फिल्मों के अलावा नूरजहां ने पंजाबी,उर्दू और सिंधी फिल्मों में भी अपनी आवाज से श्रोताओं को मदहोश किया। अपनी दिलकश आवाज और अदाओं से सभी को महदोश करने वाली नूरजहां 23 दिसंबर 2000 को इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

Noor Jahan


बतौर बाल कलाकार बनाई पहचान
नूरजहां को वर्ष 1930 में इंडियन पिक्चर के बैनर तले बनी एक मूक फिल्म 'हिन्द के तारे'में काम करने का मौका मिला। उन्हें करीब 11 मूक फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला। 1931 तक उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपनी पहचान बना ली थी। वर्ष 1932 में प्रदर्शित फिल्म 'शशि पुन्नु' नूरजहां के कॅरियर की पहली टॉकी फिल्म थी। उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता पंचोली से हुई। उन्होंने उसे अपनी नई फिल्म 'गुल ए बकावली' के लिए चुना। इसमें नूरजहां ने अपना पहला गाना 'साला जवानियां माने' और 'पिंजर दे विच' रिकॉर्ड कराया।

Noor Jahan


फिल्म' खानदान' से हुई मशहूर
इसके बाद वर्ष 1942 में पंचोली की निर्मित फिल्म 'खानदान' की सफलता के बाद नूरजहां बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो गई। इसमें उन पर फिल्माया गाना 'कौन सी बदली में मेरा चांद है आजा' श्रोताओं के बीच लोकप्रिय भी हुआ। इसके बाद नूरजहां ने फिल्म निर्देशक शौकत हुसैन से निकाह किया। इस बीच उन्होंने शौकत हुसैन की निर्देशित ‘नौकर’, ‘जुगनू’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इसके साथ ही वह अपनी आवाज में नए प्रयोग करती रही। अपनी इन खूबियों की वजह से वह ठुमरी गायिकी की महारानी कहलाने लगीं।

Noor Jahan

आज भी लोकप्रिय है ये गाने
‘दुहाई’, ‘दोस्त’, और ‘बड़ी मां’ फिल्मों में उनकी आवाज का जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोला। इस तरह नूरजहां फिल्म इंडस्ट्री में मल्लिका-ए-तरन्नुम कही जाने लगीं। 1945 में नूरजहां की एक और फिल्म ‘जीनत’ रिलीज हुई। इसकी एक कव्वाली 'आहें ना भरी शिकवे ना किए', 'कुछ भी ना जुवां से काम लिया' श्रोताओं के बीच बहुत लोकप्रिय हुई। महान संगीतकार नौशाद के निर्देशन में उनका गाया गीत 'आवाज दे कहां हैं','आजा मेरी बर्बाद मोहब्बत के सहारे', 'जवां है मोहब्बत' श्रोताओं के बीच आज भी लोकप्रिय है।

Noor Jahan

1963 में अभिनय से ली विदाई
वर्ष 1947 में भारत के विभाजन के बाद नूरजहां ने पाकिस्तान जाने का निश्चय कर लिया। अभिनेता दिलीप कुमार ने जब उनसे से यहा ही रहने की पेशकश की तो उन्होंने कहा, 'मैं जहां पैदा हुई हूं, वहीं जाऊंगी।' पाकिस्तान जाने के बाद भी नूरजहां ने फिल्मों मे काम करना जारी रखा। 1963 में नूरजहां ने अभिनय की दुनिया से विदाई ले ली। 1966 में पाकिस्तान सरकार ने उनको तमगा-ए-इम्तियाज सम्मान से नवाजा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment