लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर दगुबत्ती वेंकटेश दगुबत्ती(Daggubati Venkatesh) वेंकटेश आज 13 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। वेकंटेश ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसलिए उन्हें 'विक्ट्री वेंकटेश' के नाम से भी जाना जाता है। वेंकटेश का जन्म 13 दिसंबर 1960 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। वेंकटेश ने 11 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था उनकी बाल कलाकार के रूप में अपनी पहली फिल्म 'प्रेम नगर'थी।
अपने 30 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 79 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वेंकटेश के पिता डॉ. रामानायडू दगुबत्ती प्रसिद्ध फिल्मकार होने के साथ पूर्व सांसद थे। 'सुरेश प्रोडक्शन' चलाने वाले सुरेश बाबू दगुबत्ती के बड़े भाई हैं। वेंकटेश ने अपना ग्रेजुएशन चेन्नई के लॉयोला कॉलेज से किया। इसके बाद वह एमबीए करने के लिए अमरीका चले गए।
शूटिंग के दौरान बिगड़ गया मामला, एक्ट्रेस को जब असली पुलिस वालों ने घेरा
शायद आपको ये बात नहीं पता होगी कि वेंकटेश फिल्म प्रोडक्शन में जाना चाहते थे लेकिन बाद में वह तेलुगू फिल्म के अभिनेता बन गए। वेंकटेश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म 'कलियुगा पांडावुलु' से की। इस फिल्म के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
बता दें कि फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के कारण उन्हें 5 बार फिल्म फेयर और 7 बार नंदी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
बॉलीवुड में वेंकटेश ने अपने करियर की शुरुआत करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)के साथ फिल्म ‘अनाड़ी’ से की। यह फिल्म भी काफी सुपरहिट साबित हुई थी। रामा की मासूमियत ने फैंस का दिल ऐसे जीत लिया था। कि लोग आज भी उनके इस किरदार को याद करते हैं। इस फिल्म में करिश्मा तीन भाइयों की लाडली बहन राज नंदिनी का किरदार निभा रही थी। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी थी कि रामा (नौकर) अनजाने में करिश्मा की मांग भर देता है। करिश्मा यानी की राज नंदिनी मन ही मन रामा से प्यार कर बैठती हैं लेकिन उनके भाईयों को ये रिश्ता मंजूर नहीं होता। अनाड़ी के बाद वेंकटेश ने 1995 में आई फिल्म ‘तकदीरवाला’ में काम किया।
1985 में उन्होंने नीरजा से शादी की। दोनों के तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटे का नाम अर्जुन रामनाथ दग्गुबती है। बेटियां आश्रिता, हयावाहिनी और भावना हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं। आश्रिता ने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड विनायक रेड्डी के साथ जयपुर में शादी की। इस शादी में सलमान खान भी पहुंचे थे। वेंकटेश और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss