लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। फिल्मों और टीवी में काम कर चुके अभिनेता कुशल पंजाबी (Actor Kushal Punjabi) ने आत्महत्या कर ली है। बीती रात उनका शव घर में फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस को कुशल के शव के पास से सुसाइड नोट मिला है। छोटे पर्दे के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक कुशल पंजाबी अभी सिर्फ 37 साल के थे। उनके आत्महत्या की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं।
दरअसल, कुशल (Actor Kushal Punjabi० के पैरेंट्स दोपहर से उनसे संपर्क करने का कोशिश कर रहे थे लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद उनका परिवार उनके फ्लैट पहुंच गए। देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, तो उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ दिया। लेकिन घर के अंदर जाते ही सब शॉक रह गए। अंदर कुशल का शव पंखे से लटक रहा था। जिसके बाद कुशल के पैरेंट्स ने तुरंत पुलिस को फोन लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।DCP परमजीत सिंह दहिया ने इस नोट के बारे में बताते हुए कहा कि कुशल ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है।
वहीं कुशल (Actor Kushal Punjabi) के कुछ जानने वालों का ये भी कहना है कि वे इन दिनों आर्थिक तंगी झेल रहे थे। उनके पास काम नहीं था।प्रोफेशनल लाइफ की परेशानियां उनकी पर्सनल लाइफ को भी प्रभावित कर रही थी। बता दें कुशल एक बेहतरीन इंसान होने के साथ साथ शानदार एक्टर, पिता-पति और खुशमिजाज शख्सियत थे। कुशल ने सलमान खान से लेकर अजय देवगन तक के साथ काम किया है। इसके अलावा कुशल पंजाबी ने रियलिटी गेम शो जोर का झटका: टोटल वाइपआउट (zor ka jhatka) जीता था। ये गेम शो जीतकर कुशल ने 5 मिलियन की राशि जीती थी। इसके बाद साल 2015 में कुशल ने यूरोपियन गर्लफ्रेंड Audrey Dolhen से शादी कर ली थी।दोनों का इस शादी से एक बेटा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss