लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड में रोमांस को एक नई तरीके से बड़े पर्दे पर लाने वाले करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में एक पार्टी बड़ी मस्ती करते हुए दिखाई दिए। बॉलीवुड की इस पार्टी को हर कोई देखता रह गया। इस पार्टी में सभी सेलेब्स बड़े ही अलग अंदाज में दिखाई दिए। इस पार्टी की थीम 90 दशक पर आधारित थे। जिसमें सभी सेलेब्स काफी कमाल के लग रह थे।

बॉलीवुड के सबसे कूल डायरेक्टर करण जौहर ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम से तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- तो BREAKING NEWS! हमने अपने प्यारे दोस्त अमृत पाल बिंद्रा के 90s बॉलीवुड थीम बैश में हिस्सा लिया। तो KKHH यह हमारे लिए था! गौरी खान (Gauri khan) बनीं टीना और पुतलू बनीं अंजलि शर्मा और मैं बना राहुल।

मिस मत करिए हमारे पोस्टर रिक्रिएशन की फोटोशूट में सबसे ज्यादा शर्मिंदा शाहरूख खान (shahrukh khan) ने कैसे फोटो बम किया। शाहरूख खान ने उनके स्ट्रगल के दिनों में हेल्प करने वाली काजल आनंद कुछ कुछ होता है कि अंजलि शर्मा के लुक में नज़र आईं।

वहीं इस पार्टी में जान्हवी कपूर (jhanvi kapoor) मां श्रीदेवी (sridevi) को याद करती हुईं दिखाई दीं। जान्हवी अपनी मां श्रीदेवी की फिल्म 'चांदनी' के लुक में आईं थी।

इस पार्टी में श्वेता बच्चन (shweta kapoor) पापा अमिताभ बच्चन को कॉपी करती हुईं नज़र आईं।

इस पार्टी में मनीषा मल्होत्रा (manish malhotra) संग कियारा अडवाणी (kiara advani) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) भी नज़र आईं।

नेहा धूपिया (Neha dupia) अपने पति संग सिमरन के अवतार में नज़र आईं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss