लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के एक स्कूल के खाने में मरा हुआ चूहा पाया गया। दरअसल, मंगलवार को स्कूल के मिड डे मील (Mid Day Meal) की दाल में मरा हुआ चूहा मिला जिसकी वजह से कई बच्चों और शिक्षकों की तबीयत खराब हो गई। ऐसा नहीं है कि इस तरह की खबर पहली बार देखने को मिली है। इससे पहले भी स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील के खाने में कई तरह की चीज़े पाई जा चुकी हैं। एक बार से फिर से इस तरह की खबर आने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का गुस्सा फूट पड़ा है।
बता दें कि ये घटना मुज़फ्फरनगर के जनता इंटर कॉलेज की है। फिलहाल बिमार पड़े बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डीएम ने मिड डे मील सप्लाई करने वाले NGO पर FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया है। मिड डे मील योजना के तहत 6 से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को रोज स्कूल में भोजन दिया जाता है। आए दिन इस तरह की घटना सामने आने के बाद परिजन काफी डरे हुए हैं। हाल ही में सोनभद्र के एक स्कूल में 85 बच्चों को एक दूध में पानी मिलाकर पिलाए जाने का वीडियो सामने आया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss