पाकिस्तानी Tik Tok स्टार को दुबई में पड़ी गालियां व लातें, वीडियो शेयर कर जाहिर किया दुख

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। पाकिस्तान की टिक टॉक स्टार हरीम शाह (Pakistani Tiktok Star Hareem Shah)जहां एक ओर अपने वीडियों को लेकर सुर्खियो में बनी रहती हैं तो वही दूसरी ओर उन पर ऐसा कहर बरसाया गया है जिसका दुुख वो लोगों को बांटते फिर रही हैं। जिसके चलते एक बार फिर टिक टॉक स्टार हरीम शाह सुर्खियों में हैं।
दरअसल हाल ही में पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार हरीम शाह (Hareem Shah) एक मॉल के कार्यक्रम के लिए दुबई पहुंची। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की कर दी। हरीम ने बताया कि 'मैं दुबई के ओसिस मॉल की ओपनिंग पर मेहमान के तौर पर आमंत्रित की गई थी। वहां सैकड़ों पाकिस्तानी युवकों ने मुझे धक्का दिया, इसके बाद वहां के लोग गालियां देने लगे, और कुछ ने तो मुझे लातें तक मारी।

hareem-shah-3.jpeg

एक इंटरव्यू के दौरान अपना दुख जाहिर करते हुए हरीम शाह (Hareem Shah) ने कहा, 'इस तरह की घटना कोई भी महिला स्वीकार नहीं करेगी, फिर चाहे वो कोई भी हो। क्या इसी तरह अपनी औरतों के साथ व्यवहार करते हैं आप?'
दुख की बात है कि पाकिस्तान में इस तरह की घटनाओं को लेकर कोई भी कानून नहीं है।' सोशल मीडिया पर हरीम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

hareem-shah-2.jpeg

बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में हरीम (Hareem Shah) उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान भी उन्हें युवकों ने तस्वीर लेने के बहाने घेर लिया था। उस वक्त उन्होंने बताया था कि, 'तस्वीर लेने के बहाने एक युवक ने उनका हाथ पकड़ा और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की, लेकिन वे समय रहते उस व्यक्ति से दूर हो गईं।'

गौरतलब है कि हरीम करीबन दो महीने पहले पाकिस्तान के फॉरेन अफेयर्स कमेटी रूम में टिक टॉक वीडियो बनाने के कारण विवादों में आ गईं थीं। इस मुद्दे पर जमकर विवाद हुआ था और सवाल पूछे गए थे कि टिक टॉक वीडियो के लिए उन्हें अनुमति कैसे मिली।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment