लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली | IMDB की तरफ से भारतीय सिनेमा और टेलीविजन लिस्ट में टॉप 10 एक्टर और एक्ट्रेस में प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) का नाम पहले पायदान पर है। प्रियंका की हाल ही में फिल्म द स्काई इज़ पिंक रिलीज़ हुई थी। जिसको भले ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स ना मिला हो लेकिन प्रियंका ने आईएमडीबी की लिस्ट में टॉप पर स्थान बनाया है। बता दें कि ये सूची आईएमडीबी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग के आंकड़ों के आधार पर तैयार की जाती है। IMDB के 200 मिलियन से ज्यादा दर्शक पेज को देखते हैं इसके ही आधार पर ये रैंकिंग दी जाती है।
चौथे स्थान पर फिल्म कबीर सिंह की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को पांचवा और सलमान खान (Salman Khan) को छठवां स्थान मिला है। कटरीना को आठवां स्थान दिया गया है। नौवें स्थान पर फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आने वाली रकुल प्रीत हैं। वेब सीरीज़ में नजर आने वाली शोभिता धुलिपाला को दसवां स्थान मिला।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss