लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कलाकार अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं फिल्म में उनके लुक का भी काफी महत्तव होता है। इसी वजह से पिछले कुछ वर्षों में निर्माता भी इस तरफ ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। कलाकार को भी उस कैरेक्टर जैसा दिखने के लिए घंटो मेकअप करवाना पड़ता है। इसके लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का भी इस्तेमाल किया जाता है। प्रोस्थेटिक्स के जरिए स्टार को ऐसा रूप दे दिया जाता है कि कई बार तो पहचानना मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही कुछ लुक्स हैं, जिन्होंने इस वर्ष सुर्खियां बटोरी। आइए जानते हैं उनके बारे में।
'छपाक'
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी एसिड हमले की पीड़िता के जीवन पर आधारित है। दीपिका ने फिल्म के लिए एसिड अटैक सर्वाइवर में तब्दील होकर सबको चौंका दिया। मूवी से उनका फर्स्ट लुक आउट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। क्रिटिक्स के साथ दर्शकों की भी सराहना मिली। फिल्म का यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस लुक की प्रशंसा की।

'थलाइवी'
अपने 32 वें जन्मदिन पर कंगना रनौत ने तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जे जयललिता की बायोपिक में काम करने की घोषणा की थी। फिल्म का नाम 'थलाइवी' है। पिछले दिनों ही एक्ट्रेस की बहन रंगोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किए। इनमें कंगना की छवि जयललिता के जैसी लग रही थी। यह पोस्टर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ। जहां कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के लुक की प्रशंसा की तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। थलाइवी की तरह दिखने के लिए एक्ट्रेस ने प्रोस्थेटिक्स का सहारा लिया।
सांड की आंख
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म में रियल लाइफ शूटर दादियों 87 वर्षीय चंद्रो तोमर और 82 वर्षीय प्रकाशी तोमर की चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दीं। किरदारों और दोनों अभिनेत्रियों की उम्र को लेकर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए थे। हालांकि एक्ट्रेसेस ने ट्रोलर्स की परवाह नहीं की। मूवी से जब उनके पोस्टर सामने आए तो सभी चौंक गए। दोनों हूबहूं शूटर दादियों जैसी लग रही थीं।

लाल कप्तान
सैफ अली खान की इस वर्ष रिलीज हुई फिल्म लाल कप्तान वैसे तो बॉक्स आॅफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन एक्टर ने नागा साधु बनकर सुर्खियां बटोरी। शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट से सैफ की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थी। इनमें वे लंबे बाल और दाढ़ी में दिखाई दिए। जब उनका लुक जारी किया गया था, तो सोशल मीडिया पर उसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' के लीड किरदार जैक स्पैरो से की गई।
83
अभिनेता रणवीर सिंह जल्द टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव पर बन रही बायोपिक 83 में नजर आएंगे। एक्टर फिल्म में लीड किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने अपने 34 वें जन्मदिन पर फिल्म से उनका लुक जारी किया था। इसमें वे हूबहू कपिल देव की तरह नजर आए। उनका हेयर स्टाइल, मूंछें और चेहरे के हाव भाव क्रिकेटर की तरह ही नजर आए। पोस्टर में रणवीर बॉलिंग करते दिखाई दिए।
'बाला'
लगातार हिट फिल्में दे रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना की हाल ही फिल्म रिलीज हुई 'बाला'। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छी सफलता हासिल की। फिल्म की कहानी समय से पहले गंजा होने वाले व्यक्ति के इर्द—गिर्द घूमती है जो आत्मविश्वास की कमी और सामाजिक दबाव से पीड़ित होता है। लीड रोल में आयुष्मान के दमदार अभिनय की खूब सराहना की गई। फिल्म की रिलीज से पहले जब इसका पोस्टर जारी किया गया था तो यह कुछ ही देर में चर्चा का विषय बन गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss