लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

विद्या बालन ( vidya balan ) जल्द ही फिल्म 'शकुंतला देवी' ( shakuntala devi ) में नजर आएंगी। इसी के साथ उन्होंने एक और बड़े प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है। खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने अवनि नाम की शेरनी पर आधारित ( avni tigress ) एक फिल्म साइन कर ली है। अगले दो महीनों में मूवी की शूटिंग शुरू की जा सकती है।

साल 2018 में अवनि नाम की शेरनी को सुप्रीम कोर्ट ने मारने का फैसला लिया था क्योंकि उसने 13 आदमियों को मारा था। हालांकि उसकी मौत के बाद देश में कई लोगों ने इसपर सवाल खड़े किए। कुछ अवनी के मारे जाने के खिलाफ थे तो वहीं कुछ इस फैसले के पक्ष में बोल रहे थे।

इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा काफी वक्त से एक मजबूत चेहरे की तलाश में थे, और विद्या बालन से बेहतर इस किरदार को कोई नहीं निभा सकता। बताया जा रहा है कि फिल्म में वह जंगल की पुलिस अफसर का किरदार अदा करेंगी।

अगर विद्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'शकुंतला देवी' में एक्ट्रेस एक गणितज्ञ का किरदार अदा करेंगी। इस फिल्म को अनु मेनन ने लिखा और निर्देशित किया है। 'शकुंतला देवी' इस साल 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss