नोरा फतेही ने 'गर्मी' सॉन्ग के लिए बनवाई 2.5 लाख रुपए चोटी, वीडियो हुआ वायरल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेता वरुण धवन varun dhawan और श्रद्धा कपूर shraddha kapoor स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' street dancer 3d रिलीज हो चुकी है। फिल्म में नोहा फतेही को लेकर गाना 'गर्मी' फिल्माया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन सबसे चकित करने वाली बात यह है कि फिल्म में अभिनेत्री की हेयरस्टाइल पर 2.5 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

 

nora fatehi

नोरा ने कहा, 'जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब हमें दुबई में पोनीटेल कस्टम के बारे में पता चला। मुझे और मार्सेलो (बाल और मेकअप स्टाईलिस्ट) को एक ऐसा मैन्यूफैक्चरर मिला, जिसने मेरी मांग के अनुरूप पोनीटेल बनाया। हम चाहते थे कि श्रद्धा के साथ फेस-ऑफ दृश्य के शूट के दौरान पोनीटेल लंबी और मोटी हो, जिससे अच्छा प्रभाव पड़े।'रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा की पोनीटेल बनाने के लिए मनुष्य के 500 ग्राम वास्तविक बालों का इस्तेमाल किया गया था।

 

nora fatehi

बता दें कि 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही लीड रोल में हैं। ट्रेड एनालिस्ट गिरिष जौहर ने बताया कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment