महेश बाबू की 'सरिलरु नीकेवरु' ने 7वें दिन भी मचाई धूम, फिल्म की कमाई 150 करोड़ के नजदीक पहुंची

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। महेश बाबू ( Mahesh Babu ) की फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' ( Sarileru Nikevaru ) को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका हैं। इसके बावजूद फिल्म वर्ल्ड वाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। सरिलरु नीकेवरु इस साल की पहली ऐसी तेलगु फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकडा़ छू लिया है।

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग 45.70 करोड़, दूसरे दिन 45.70 करोड़, सोमवार को 10.70 करोड़, मंगलवार को 12.60 करोड़, बुधवार को 13 करोड़ और गुरूवार को लगभग 5 करोड़ का बिजनेस किया। इस लिहाज से फिल्म की कमाई 7 दिनों में 150 करोड़ रूपए के आसपास पहुंच गई है।

फिल्म ने 7 दिनों में 132 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये फिल्म साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश के करियर की 26वीं फिल्म हैं। महेश की लगभग हर फिल्म 100 करोड़ के उपर कमाती है। जिसके चलते उन्हें 'ब्लॉकबस्टर का बाप' भी कहा जाता हैं।

sarileru-neekevvaru-review-mahesh-babu-wins-our-heart-in-the-film-that-is-confused-about-which-story-it-wants-to-tell-1.jpg

हालांकि अभी इस आंकड़े की ऑफिशियली पुष्टि होना बाकी है। सरिलरु नीकेवेरु फिल्म अनिल सनकारा, दिल राजू और महेश बाबू के बैनर एके एंटरटेनमेंट्स और जीएमबी एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर बनाई गई है। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है।

फिल्म के सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। वहीं महेश बाबू ने अपने स्टारडम और परफॉर्मेंस की बदौलत फिल्म में नई जान फूंकी है। जबकि रश्मिका, संगीता और अन्य कलाकारों ने अपने कॉमिक किरदारों से फैन्स को प्रभावित किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment