लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। फिल्म 'छपाक' (chappak) के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में दीपिका पादुकोण (deepika padukone) विक्रांत मैसी (vikrant massey) संग एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (laxmi agarwal) संग पहुंची थी। घर में आकर लक्ष्मी ने कहानी सुनकर घरवालें सभी इमोशनल हो गए। वहीं घर में मौजूद सभी लोगों ने अपनी जिंदगी ने घटित घटनाओं के बारें में घरवालों और छपाक की टीम के साथ शेयर किया।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: शहनाज पर भड़के सलमान, कहा- खुद को मत समझो कैटरीना
जिंदगी में घटी घटना को बताते हुए बिग बॉस की घर की प्रतियोगी आरती सिंह ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा खुलासा किया। कॉमेडिनयन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Aarti Singh) ने बताया कि जब वो 13 साल की थीं तब उन्हें घर में बंद करके उनके साथ रेप करने की कोशिश की गई थी। आरती ने भी बताया कि उनके घर के नौकर ने ही उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी। खुद को बचाते हुए वो घर के दूसरी मंजिल से कूद गई। जिसके बाद से उन्हें पैनिक हैटक की प्रॉब्लम होनी शुरू हो गई थी।
आरती की ये काहनी सुनकर सभी घरवाले चौंक गए थे। लक्ष्मी अग्रवाल ने भी आरती की कहानी सुनकर उन्हें गले से लगाया और कहा कि आपकी ये बात सुनकर और लड़कियों को काफी जज़्बा मिलेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss