लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। बिग बॉस के घऱ में इन दिनों लड़ाई झगड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हो रही लड़ाई रूकने का नाम ही नही ले रही है। बीते एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। और आने वाले एपिसोड में भी ये लड़ाई जारी रहेगी। यह लड़ाई इतनी अधिक बढ़ जाती है कि सिद्धार्थ असीम (Asim Riyaz) से परेशान होकर बिग बॉस शो से निकल जाने की बात कह देते है।
सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) और असीम रियाज(Asim Riyaz) बीच गाली-गलौच के साथ दोनों में धक्का-मुक्की हुई। घरवालों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की। लेकिन सिद्धार्थ-असीम में से कोई भी पीछे नहीं हटना चाह रहा था। इस भयंकर लड़ाई के बाद आखिरकार घऱवालो ने किसी तरह से यह मामला शांत कराया। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में फिर से सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) और असीम रियाज में झड़प होगी। हालात इतने बिगड़े कि वे घर में बतौर गेस्ट आईं हिना खान के सामने लड़ने लगे।
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में एलीट क्लब के दूसरे मेंबर के लिए टास्क चल रहा है। एलीट क्लब के लिए रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और आरती सिंह ने दावेदारी जीती है।
इस दौरान असीम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला को उकसाते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला भड़क जाते हैं और अपना आपा एक बार फिर खो देते हैं।दोनों के बीच झगड़ा होता है और बिग बॉस दोनों को कंफेशन रूम में बुलाते हैं। कंफेशन रूम में सिद्धार्थ शुक्ला शो से बाहर जाने की बात करते हैं। बिग बॉस दोनों से पूछते हैं कि वो क्या चाहते हैं? इस पर सिद्धार्थ कहते हैं वे असीम से थक चुके हैं। और असीम पर आरोप लगाते हैं कि वो उन्हें हद से आगे जाकर उकसा रहे हैं
इसके बाद परेशान सिद्धार्थ बिग बॉस से कहते है कि- मैं ये शो छोड़ रहा हूं अभी। असीम को शो में रहने दो. कंफेशन रूम में सिद्धार्थ शुक्ला की फ्रस्टेशन साफ देखने को मिलती है।अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कौन बिग बॉस का गर छोड़कर जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss