birthday special : फिल्मों में आने से पहले पत्रकार बनना चाहती थीं ये अभिनेत्री मिनिषा लांबा ,एक सर्जरी ने बदल डाला उनका लुक

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। अभिनेत्री मिनिषा लांबा आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही है। मिनिषा लांबा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रह रही है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरे धमाल मचा देती है। वो अपने ह़ट लुक के तस्वीरों से सुर्खियों में बनी रहती है। दिल्ली की रहने वालीं मिनिषा अभिनेत्री बनने से पहले एक पत्रकार बनना चाहती थीं लेकिन मॉडलिंग ने उनकी किस्मत बदल दी। मिनिषा ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान से वो मॉडलिंग करने लगीं।

minissha_lamba_4_1.jpg

मिनिषा ने कई बड़ी कंपनियों के एड फिल्म में काम किया। इनमें 'एलजी', 'सोनी', 'कैडबरी', 'हाजमोला', 'एयरटेल' और 'सनसिल्क' जैसे ब्रांड हैं। 'कैडबरी' के एड के दौरान निर्देशक शूजित सरकार ने उन्हें अप्रोच किया। मिनिषा ने साल 2005 में शूजित सरकार की फिल्म 'यहां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

मिनिषा 'बिग बॉस' सीजन 8 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इस शो में राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर भी कंटेस्टेंट थे। कहा जाता है कि इसी शो के दौरान आर्य और मिनिषा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। हालांकि बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद मिनिषा ने इन खबरों को झूठा करार दिया था। मिनिषा ने कहा था कि 'हमने कभी एक दूसर को डेट नहीं किया। कई फिल्मों में साथ काम करने के दौरान हम दोस्त बन गए लेकिन इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ भी नहीं है। जब उसने ये बात कही, वो बहुत दबाव में था। मैंने उसे माफ कर दिया है।'

मिनिषा ने जुलाई 2015 में अपने ब्वॉयफ्रेंड रेयान थाम के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर सबको चौंका दिया था। रेयान नाइटक्लब्स के मालिक हैं।

मिनिषा उस वक्त अचानक सुर्खियों में आईं जब उनके नाक और लिप्स के सर्जरी करवाने की बात सामने आई। सर्जरी के बाद मिनिषा का लुक काफी बदल गया था। इस वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया। मिनिषा आखिरी बार शो 'इंटरनेट वाला लव' में नजर आई थीं जो अगस्त 2018 से लेकर मार्च 2019 तक प्रसारित हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment