लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
रणवीर सिंह Ranveer Singh और दीपिका पादुकोण Deepika Padukone बॉलीवुड के पावरफुल कपल्स में से एक हैं। लेकिन रियल जिंदगी में वे एक आम इंसान की तरह हैं। खासकर उनके सोशल मीडिया हैंल्डस पर नजर डाते तो ऐसा ही लगता है।
रणवीर सिंह '83' Ranveer Singh 83 Movie के पोस्टर लॉन्च मौके पर मुंबई हैं। इस बीच उन्हें इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी की तरफ से एक स्पेशल रिक्वेस्ट मिली है। दरअसल, दीपिका ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, श्री कृष्णा से 1 किलो मैसूर पाक और हॉट चिप्स से 21/2 किलो स्पाइसी पटैटो चिप्स लिए बिना वापस मत आना।'
डिंपल गर्ल दीपिका के इस कॉमेंट पर कई फैंस ने रिएक्ट किया है। एक फॉलोअर ने लिखा, 'आप बहुत फनी हैं। अब रणवीर के जवाब का इंतजार है या हो सकता है जब वह यह सारा सामान लेकर लौंटे तो दीपिका इंस्टा पर तस्वीर पोस्ट करें।'
बता दें कि इन दिनों रणवीर फिल्म '83' के प्रमोशन में बिजी हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म में रणवीर के अपोजिट क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमी देवी का किरदार प्ले कर रही हैं। रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म वर्ष 1983 वर्ल्ड कप पर बनी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss