लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Khelta Hai) से अपना करियर शुरू करने वाली हिना खान (Hina Khan) अब बड़े पर्दे पर भी धमाका करने को तैयार है। हिना खान (Hina Khan) जल्दी ही विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की फिल्म 'हैक्ड' (Hacked) में नज़र आने वाली है। 'हैक्ड' (Hacked) फिल्म का नया गाना 'अब ना फिर से' (Ab Na Phir Se) यूट्यूब पर आ चुका है। इस गाने में हिना खान बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही है।
फिल्म 'हैक्ड' (Hacked) की बात करें तो इस फिल्म में रोहन शाह (Roshan Shah) फिल्म में एक ऐसे सिरफिरे आशिक का रोल अदा किया है, जोकि एक हैकर है। रोहन शाह (Roshan Shah) का किरदार हिना खान के किरदार के एक तरफा प्यार में पागल है। वहीं फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है ट्रेलर में हिना की एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया और उनकी तारीफ भी की। फिल्म के बाद इसके अलावा टीवी स्टार हिना खान और कुशल टंडन (Kushal Tandon) एक साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss