लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है। इस वीडिया में एक शख्स नंगे पैर, सड़क पर बेफिक्र होक नाच रहा है। ट्विटर पर ही संजीव खोखर (sanjeev khokhar) नाम ने इस शख्स का वीडियो शेयर किया है। संजीव यूपी के बागपत (bagpat) स्थित छपरौली में नगर पंचायत के अध्यक्ष हैं।संजीव खोखर के मुताबिक, सड़क पर अपनी मस्ती में नाच रहे इस शख्स का नाम पुन्ना पहलवान (punna pahlwan) है। वह छपरौली के ही रहने वाले हैं। 24 सेकेंड के विडियो में पुन्ना ‘आप जैसा यार मुझे चाहिए’ गाने पर जमकर झूम रहा है।
फिल्म '83' में नीना गुप्ता निभाएंगी रणवीर सिंहकी मां का किरदार
वहीं अब इस वीडियो को बॉलीवुड के ‘स्ट्रीट डांसर’ वरुण धवन (varun dhawan) ने भी शेयर कर दिया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, गे पैर, सड़क पर बेफिक्र होकर नाचना। कानों में सिर्फ और सिर्फ संगीत की धुन। आसपास देखने वालों का मजमा। यही है एक सच्चे स्ट्रीट डांसर की पहचान।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss