लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) के बीयर ग्रिल्स (Bear Grylls) कुछ वक्त पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिले थे। अब एक बार फिर उनके भारत आने की खबर है। बीयर ग्रिल्स इस बार भारत अपने एक शूट के लिए आ रहे हैं। इस बार बीयर ग्रिल्स साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत के साथ दिखाई देंगे। कर्नाटक में होने वाले एक शूट के लिए रजनीकांत और बीयर ग्रिल्स दोनों साथ में नज़र आएंगे।
इससे पहले जब बीयर ग्रिल्स (Bear Grylls) पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे तब इसका प्रसारण दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में चैनल के माध्यम से किया गया था। पीएम मोदी ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर उनसे कई तरह की बातें की थीं।पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और बीयर ग्रिल्स का शूट उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के जंगलों में हुआ था। पीएम मोदी ने अपनी लाइफ की कुछ पुरानी यादे ताज़ा की थी और बीयर ग्रिल्स को बताया था कि कैेसे वो प्रकृति के बेहद करीब रहे हैं। पहाड़ों और जंगलों से उनका पुराना नाता रहा है। इस शो में भारत के पर्यावरण को दर्शाया गया था, पीएम मोदी ने इस बात को खुद भी कहा था कि वो चाहते हैं कि पूरी दुनिया भारत के समृद्ध पर्यावरण विरासत को देखे और समझे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) के बीयर ग्रिल्स (Bear Grylls) की खबरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रही थीं। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के फोटोज़ और वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हुए थे। कुछ फोटोज़ पर मीम्स भी बनाए गए थे। अब जब बीयर ग्रिल्स भारत में एक बार फिर रजनीकांत के साथ शो करने जा रहे हैं तो वाकई ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा। रजनीकांत को साउथ इंडस्ट्री का भगवान माना जाता है। उनकी एक फिल्म के लिए लोगों का हुजूम लग जाता है ऐसे में पूरी दुनिया में फेमस बीयर ग्रिल्स के साथ उनका शो बहुत शानदार होने की उम्मीद है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss