लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की फिर से एंट्री हो चुकी है। आसिम रियाज (Asim Riyaz) अपने दिल की बात हिमांशी से पहले ही कह चुके हैं। जिसके बाद हिमांशी ने अपने मंगेतर से रिश्ता तोड़कर आसिम के प्यार को मंजूर कर लिया है। हिमांशी ने शो से बाहर जाने के बाद कहा था कि वो आसिम को बहुत मिस कर रही हैं। अब जब इस बार हिमांशी ने घर में फिर से एंट्री की है तो आसिम उनको घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हैं। वहीं दोनों को लेकर एक और खबर इंटरनेट पर छाई हुई है वो है आसिम और हिमांशी की शादी के मंडप की फोटो।
आसिम (Asim Riyaz) के प्रपोज के बाद ये फोटो सामने आई है। सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई इस फोटो में आसिम दूल्हा बने हुए हैं और हिमांशी (Himanshi Khurana) दुल्हन के रूप में नज़र आ रही हैं। शादी के जोड़े में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है। इस फोटो में रश्मि देसाई फेरे के लिए दोनों का गठबंधन करती हुई भी दिखाई दे रही हैं। दरअसल, आसिम और हिमांशी की इस फोटो को किसी फैन ने बनाया है और ये तेज़ी से वायरल (Asim Himanshi Viral Photo) हो गई है।
बता दें कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने 10 साल का रिश्ता अपने मंगेतर से हाल ही में तोड़ा है। उन्होंने आसिम (Asim Riyaz) को भी बताया था कि उनकी सगाई हो चुकी है। हालांकि जब वो घर से बेघर हुईं तब उन्हें आसिम से प्यार का एहसास हुआ और उन्होंने अपने मंगेतर से ब्रेकअप कर लिया। इसकी वजह शहनाज गिल को भी बताया गया था। हिमांशी ने कहा था कि शहनाज गलत बाते उनके मंगेतर तक पहुंचाया करती थी जिसकी वजह से उनके रिश्ते में बहुत सारी प्रॉब्लम्स आ गई। फिलहाल आसिम रियाज़ घर के अंदर एक स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट बने हुए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss