लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
अभिनेत्री कंगना रनौत ( kangana ranaut ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' ( panga ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही एक्ट्रेस पंगा की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनी। इस दौरान उन्होंने निर्भया गैंगरेप और इसके दोषियों को लेकर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने दोषियों को चौराहे पर फांसी पर लटकाने की बात तक कह डाली। दरअसल, कुछ वक्त पहले वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ( indra jai singh ) ने ज्योति की मां से निर्भया के दोषियों को माफ करने की गुजारिश की थी। इस बात का जिक्र करते हुए जब पत्रकार ने कंगना से सवाल किया तो वह काफी नाराज हो गईं।
जो रेप करने के काबिल है, वो माइनर नहीं है
कंगना ने दोषियों को लेकर कहा, 'उनमें से एक तो माइनर था। जो रेप करते हैं, जो रेप करने के काबिल हैं उसे किस हिसाब से माइनर बता रहे हैं। जो रिप्रड्यूस कर पा रहा है, रेप कर पा रहा है वो माइनर है ही नहीं। ऐसे लोगों को चौराहे पर मारना चाहिए, उनको वहां पर लटका देना चाहिए। उनको पता होना चाहिए कि रेप क्या होता है और इसकी सजा क्या होती है।'
ज्योति के परिवार ने किया संघर्ष
कंगना ने कहा, 'इतने साल से जो कुछ भी निर्भया के पैरेंट्स झेल रहे हैं, उनकी पूरी फैमिली की क्या हालत हो गई होगी। कहां जाएंगे वे इतना संघर्ष करके। इन लोगों को ऐसे चुपचाप मारने का क्या फायदा, जब आप उदाहरण ही सेट ना कर पाए। उन लोगों को चौराहे पर लटका देना चाहिए सबके सामने।'
ऐसी औरतों की कोख से बलात्कारी पैदा होते हैं
कंगना ने वरिष्ठ वकील इंदिर जयसिंह की बात पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों की कोख से ही बलात्कारी पैदा होते हैं, ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए।' अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'पंगा' 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभा रही हैं। जो परिवार की जिम्मेदारियों के चलते खेल छोड़ देती है, लेकिन फिर वापसी करना चाहती है। फिल्म में जस्सी गिल, कंगना के पति का किरदार निभाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss