लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

शबाना आजमी ( shabana azmi ) इस शुक्रवार को सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई। अस्पताल में भर्ती शबाना को लेकर हाल ही सलमान खान ( salman khan ) के पिता सलीम खान ( salim khan ) ने हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया है।

मीडिया से बातचीत में सलीम ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद उन्होंने जावेद अख्तर से बात की थी।

जावेद ने उन्हें बताया कि शबाना पहले से काफी बेहतर है। उन्हें कोई भी अंदरूनी चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि शबाना ( shabana accident ) पूरी तरह से होश में हैं। वह फिलहाल सभी से बात भी कर रही हैं।

गौरतलब है कि सलीम खान ( salim khan ) और जावेद अख्तर ( javed akhtar ) काफी पुराने दोस्त हैं। दोनों ने फिल्म 'शोले' ( sholey ) , 'दीवार' ( deewar ) , 'जंजीर' ( zanzeer ) जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss