लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फराह खान ( farah khan ) के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' ( satte pe satta ) की रीमेक काफी लम्बे समय से अटका हुआ है। खबरे थीं कि रोहित शेट्टी ( rohit shetty ) और फराह खान ( farah khan ) के प्रोडक्शन तले बनने जा रही इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ( hrithik roshan ) को कास्ट किया गया है।

लेकिन उन्होंने फिल्म से अपने हाथ खींच लिए। अब 'सत्ते पे सत्ता रीमेक' के लिए अजय देवगन ( ajay devgan ) को अप्रोच किया गया है। खास बात यह है कि उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी एक दूसरे के काफी करीब हैं। शायद यही वजह है कि अजय ने इस फिल्म के लिए हां कहा।

जल्द ही स्टार 'गोलमाल 5' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। जब इस फिल्म के लिए अजय अपनी डेट्स दे देंगे, वैसे ही वह 'सत्ते पे सत्ता' के लिए भी तारीखें बुक कर देंगे। हालांकि अभी स्टार की टीम ने इसपर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

गौरतलब है कि अजय के पास इस समय 'गोलमाल 5', 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया', 'मैदान', इंदर कुमार की कॉमेडी फिल्म और 'ट्रिपल आर' जैसे कई प्रोजेक्ट्स हैं। स्टार इस साल इन फिल्मों पर काम करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss