लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी (Pooja Bedi) की बेटी अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) अपनी अपकमिंग मूवी 'जवानी जानेमन' (Jawaani Jaaneman) को लेकर सुर्खियो में छाई हुई हैं। इस फिल्म से अलाया अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें में अलाया एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो अपने पिता यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अपनी मां तबू (Tabu) को मिलवाने का काम करती हैं।
अलाया ने एक इंटरव्यू में रिश्तों के बीच की केमिस्ट्री पर बात करते हुए अपनी पर्सनल जिंदगी के कई राज खोले हैं। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता के तलाक का उनपर क्या असर हुआ और उनकी मां के नए बॉयफ्रेंड और पिता की दूसरी पत्नी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं।
अलाया की मां पूजा बेदी ने बिजनेसमैन फरहान फर्नीचरवाला से 1994 में शादी की थी और उनका 2003 में तलाक हो गया था। उन्होंने कहा, 'मैं 5 साल की थी जब मां पापा अलग हुए और मुझे उस बारे में ज्यादा याद नहीं है। हालांकि उसके बाद की यादें मेरे दिमाग में ज्यादा हैं। मेरा बचपन काफी खुशी से गुजरा और मेरे दोनों माता-पिता के रिश्ते तलाक के बाद भी काफी अच्छे हैं। उन्होंने मुझे कभी महसूस नहीं कराया कि हमारे जीवन में कुछ बुरा हुआ है।
अलाया ने आगे बताया कि मां के बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर हैं जबकि उनके पिता फरहान ने फातिमा से दूसरी शादी कर ली है। अलाया ने कहा, 'मेरे पिता की दूसरी शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा है जान। मैं उसे बहुत प्यार करती हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरी, मेरी सौतेली मां से कैसी बनती है। मुझे वो पसंद हैं। मैंने इसके अलावा कभी कुछ नहीं सोचा। मेरे उनके (मानेक कॉन्ट्रैक्टर) साथ भी काफी अच्छे रिश्ते हैं। वो सभी बहुत अच्छे हैं और इसलिए मैं उनके साथ हमेशा खुश रही हूं।' आपको बता दें कि फिल्म जवानी जानेमन अगले महीने 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss