लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। भारत सरकार ने जब से गायक अदनान सामी(Adnan Sami) को पद्मश्री (Padma Shri) से सम्मानित करने का ऐलान किया है तब से अदनान सुर्खियों में बने हुए हैं। राज ठाकरे की पार्टी (raj thackeray party) से लेकर कांग्रेस उनपर हमलावर हो रही है। हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने उनपर सरकार का चमचागीरी करने का आरोप लगाया था। जिसका अब अदनान ने करारा जवाब दिया है।
मोदी सरकार की चमचागिरी के लिए अदनान सामी के मिला पद्मश्री: कांग्रेस
अदनना ने लिखा, 'बच्चे क्या तुम अपना दिमाग सेकंड हैंड नॉवेल्टी स्टोर से खरीदा है या फिर क्लीयरेंस सेल से लाए हो..क्या बर्कले में तुम्हे यही सिखाया गया है कि मां-बाप के के कर्मों के लिए बेटा जिम्मेदार या सजा का हकदार होता है? और तुम वकील हो? लॉ स्कूल से तुमने यही सीखा है? इसके लिए शुभकामनाएं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss