मधुरिमा तुली हुईं घर से बेहर, बाहर आते ही कहा- 'मैं शर्मिंदा हूं अपनी इस हरकत पर'

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 (bigg boss 13) के सीज़न में दर्शकों को कुछ याद रहे या ना रहे लेकिन मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) का विशाल सिंह (Visha singh) को चप्पल और पतीले से पीटना जरूर याद रहेगा। वीकेंड का वार में मधुरिमा तुली को विशाल को पीटने की सजा देते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने बीते एपिसोड में उन्हें घर से बाहर कर दिया है। जी हां, घर से बाहर आते ही मधुरिमा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात का काफी अपसोस है कि उन्होंने उस इंसान को पैन से मारा जिसे एक समय पर वो बहुत प्यार करती थीं।

mad.jpg

मधुरिमा ने ये भी कहा कि अगर बिग बॉस के घर में वो ये ब़ड़ा कदम ना उठाती तो शायद आज भी वो बिग बॉस के घर का हिस्सा होती। इससे पहले भी मुझे मारा लेकिन इस बार मैंनेि रिएक्ट किया और मुझसे ये सब हो गया। घर से बेघर होकर मैं काफी निराश हूं लेकिन जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है घर में हालात कुछ ऐसे बन जाते हैं कि आपको सामने से कुछ करना ही होता है। अगर आप सामने से कुछ ना करें तो फिर आपके साथ गलत होना खत्म नहीं होगा विशाल ने कई मुझे अपमानित किया है जिसके चलते मैंने रिएक्ट किया।

 

madhurima tuli out form bigg boss house

मधुरिमा ने घरवालों के बारें में बात करते हुए कहा कि शेफाली और माहिरा से उन्हें अच्छी वाइब्स बिल्कुल नहीं आती थी। जिस वजह से उन्होंने उनसे दोस्ती नहीं करते हुए दूरी बना ली थी। वहीं असीम के बारें में उन्होंने कहा कि वो इस गेम को काफी एंजॉय कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment