लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। 'एक विलेन' (Ek Villain) की अपार सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं। लेकिन इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख को नहीं लिया गया है। इनकी जगह जॉन अब्राहम (John Abraham) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। फिल्म समीक्षक राहुल राउत के मुताबिक 'एक विलेन 2' 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी।
पहली फिल्म से बॉलीवुड में छा जाने वाले गिरीश कुमार दूसरी फिल्म के बाद कहां गायब हो गए?
राहुल राउत (rahul raut) ने ट्वीटर पर फिल्म की जानकारी देते हुए लिखा कि 'जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'एक विलेन 2' 8 जनवरी 2021 को रिलीज होती। इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी।'
बता दें एक विलेन की तरह ये भी फिल्म एक लव स्टोरी ही होगी। लेकिन ये पहली फिल्म की डायरेक्ट सीक्वल नहीं होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ-रितेश के स्थान पर जॉन-आदित्य नजर आएंगे। हालांकि अभी तक फिल्म में एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों की माने तो 'एक विलेन 2' में दित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) विलेन के रोल में दिखने वाले हैं। फिल्म की कहानी में जुनून वाला प्यार देखने को ही मिलेगा। लेकिन जरा हटके।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss