Grammy Awards 2020 में डीप नेक गाउन पहनने पर प्रियंका चोपड़ा हो रही हैं ट्रोल, यूजर्स ने कहा-'Shameful'

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड के मोस्ट हॉट कपल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) और निक जोनस (Nick Jonas) ग्रैमी अवार्डस (Grammy Awards) में शामिल हुए थे। निक एंड प्रियंका वैसे भी अपने स्टाइल के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। वहीं ये दोनों |ऑवर्ड शो में काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दिए। वहीं सबसे ज्यादा सुर्खियों में प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस सैटिन गाउन है।

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने 5वीं बार की शादी,74 साल के हैं जॉन

प्रियंका के लुक के लिए जहां उन्हें ढेर सारे तारीफे मिली तो दूसरी तरफ वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई। दरअसल प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर निक संग एक फोटो शेयर की थी। उन्होनें फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'Tassel Fun #grammys'। इस फोटो में प्रियंका ऑफ वाइट ग्राउन में पोज देती हुई दिखाई दे रही है। प्रियंका के इस गाउन का नेक डीप ओपन है। जोकि आगे से गर्दन से लेकर नाभी तक ओपन है। उनके इस स्टाइल के लिए प्रियंका को फैंस काफी ट्रोल कर रह हैं।

priyanka choprapriyanka choprapriyanka chopra

ट्रोल करते हुए लोग कर रहे हैं कि प्रियंका बॉलीवुड में आने के दौरान काफी अच्छे कपड़े पहना करती थी। ड्रेस पर लोग डरावना, बेकार, गंदा जैसे कमेंट कर रह हैं। कुछ यूजर्स ने तो लिखा कि शादी के बाद अक्सर ऐसा ही होता है। किसी ने लिखा ड्रेस अच्छी है लेकिन आप डरावनी लग रही हो। बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा अपने लुक्स के लिए ट्रोल हो चुकी है। जिसके बाद उनके कई फनी मीम्स बनाए गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment