लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

रोहित शेट्टी अपने पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 के साथ एक बार फिर दर्शकों को रोमांच का डोज देने के लिए वापस आ गए हैं। हाल ही इसका का प्रोमो सामने आया है। जिसमें रोहित अपनी ‘डर की यूनिवर्सिटी’ फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। इसमें शो के होस्ट रोहित कहते हैं कि वे डर की यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। मुझे डर से चीखते हुए इंसान की आवाज बहुत अच्छी लगती है। बुल्गारिया में शूट इस रोमांचक सफर में कंटेस्टेंट्स का सामना डर की सच्ची दुनिया से होगा। रोहित कहते हैं, 'यहां डर लेगा क्लास और देगा त्रास।'

शो के प्रोमो में कंटेस्टेंट्स स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके बीच शेर जैसे खूंखार और सांड- गैंडे जैसे भारी-भरकम जानवर छोड़ दिए जाते हैं। कंटेस्टेंट्स इन जानवरों के बीच खुद को बचाते नजर आ रहे हैं। शो के कंटेस्टेंट्स का डर उनके चेहरे पर साफ जाहिर है। अब यह देखना मजेदार होगा कि कौन इस डर के आगे टिकेगा और कौन डर जाएगा।
इस बार शो में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, आरजे मलिष्का, अदा खान, शिविन नारंग, बलराज स्याल, धर्मेश, रानी चटर्जी, तेजस्वी प्रकाश, अमृता खानविलकर, हाफिज कसीफ शामिल हैं। शो के खतरनाक स्टंट्स बुल्गारिया में शूट किए गए हैं। यह 22 फरवरी से कलर्स पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss