लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
'जब छोटा था तब मेरे पिताजी गुजर गए थे। इसके बाद मां ने ही मेरा ध्यान रखा और पूरा सपोर्ट किया। उनको मेरी प्रतिभा के बारे में पता था। मैं डांस नहीं करना चाहता था, कमाना चाहता था ताकि मां का हाथ बंटा संकू। डांस नहीं करने पर वो मुझे डांटती थीं और प्रैक्टिस करने के लिए कहती थीं।' यह कहना है कि डांस प्लस 5 के विजेता 19 वर्षीय रूपेश बाने का। उन्होंने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत में अपनी जर्नी और स्ट्रगल के बारे में बताया।
मिली ट्रॉफी और 15 लाख रुपए
फिनाले की रेस में जनम डांस ग्रुप, संचिता,सुब्रत, दीपिका औररूपेश पहुंचे थे। सभी को मात देकर धर्मेश की टीम से रुपेश विजेता बन गए। वहीं, जनम डांस ग्रुप फर्स्ट रनरअप रहा। विजेता की घोषण शो के जज और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने की। रूपेश को 15 लाख रुपए इनाम की राशि में मिल हैं। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने विजेता को ट्रॉफी दी।
बदल जाएगा लोगों का नजरिया
रूपेश ने कहा कि पहले पडोसी और कुछ अन्य लोग मुझे ताने देते थे। डांस छोड़कर कमाने को कहते थे। लेकिन जैसे—जैसे मैं इस शो में आगे बढ़ता गया और मेरी पहचान बनने लगी तो वही लोग मुझे सपोर्ट करने लगे। विजेता बनने के बाद अब उनका नजरिया मेरे प्रति बदल जाएगा। अब मुझे रिस्पेक्ट की नजर से देखेंगे।
स्क्रीन पर दिखता रहूंगा
रूपेश ने कहा कि अब मैं अपने आप को और इंप्रूव करूंगा। पहले के विनर्स की तरह शो जीतने के बाद गायब नही होउंगा। उन लोगों का अब नाम नहीं है। मैं मेहनत करूंगा और अपने नाम को मेंटेन रखने की कोशिश करूंगा। कोशिश करूंगा की हमेशा स्क्रीन पर दिखता रहूं।
डांस में रुचि नहीं थी
विजेता ने बताया कि उन्हें डांस में रुचि बिल्कुल नहीं थी। उन्होंने कहा,'मां ने मुझे मार—मार के डांस सिखाया है। पहले तो उनके डर से प्रैक्टिस करता था लेकिन बाद में मुझे अच्छा लगने लगा और पता ही नहीं चला कब ये मेरा जुनून बन गया।'
बाबा की मौत से टूट गई थी मां
'जब बाबा (पिता) गुजरे तो मां बुरी तरह से टूट गई थीं। घर में कोई कमाने वाला नहीं था। ऐसे में मैं सुबह अखबार बांटता था और रात को अगरबत्ती। हम फूलों के हार भी बनाकर बेचते थे। दो साल बाद मां जब इस गम से बाहर आईं तो उन्होंने कपड़े सिलने का काम शुरू किया। थोड़े दिन बार उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिल गई।'
यादगार रहा फिनाले
रूपेश ने बताया—फिनाले के एपिसोड में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर आई थीं। मैंने स्टेज पर टाइगर के साथ परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने मेरे पैर छुए। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। सलमान सर ने भी मेरी तारीफ की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss