83 साल की वैजयंती माला ने हाथो में थामी गोल्फ स्टीक, कुछ इस अंदाज में लगया शॉट

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेत्री वैजयंती माला ( Vejanti Mala ) हिंदीं सिनेमाजगत की शान है। संगम ( Sangam ), मधुमति ( Madhumati ),नया दौर जैसी बड़ी फिल्में उन्होंने बॉलीवुड को दी। वैजयंती के प्रसिद्ध गाने मैं क्या करूं, राम मुझे बुड्ढा मिल गया ( Main Kya karu Ram Mujhe Budda mil gya ), होंठो पर ऐसी बात ( Hothon Pe Aisi Baat ) गाने आज भी लोग गुनगुनाया करते हैं। 50-60 दशक की इस हीरोइन ने सबका दिल अपनी मासूमियत और सादगी से लूटा जिसके आज भी लोग दीवाने हैं।

वैजयंती माला कई समय से फिल्मों से दूर हैं। हाल ही मे उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में वैजयंती माला ( Vejanti Mala ) एक अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं। जानकारी के मुताबिक वैजयंती को को दुबई के स्टेडियम में गोल्फ खेलते हुए स्पॉट किया गया। बिल्कुल एक प्रोफेशनल गोल्फ खेलने वाले की तरह ही 83 साल की वैजयंती माला खेलती हुई दिखाई दीं। खेलते हुए वो काफी एक्टिव लग रही थी। आज भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं।

 

Vejanti Mala

बता दें कि महज 13 साल की उम्र में ही वैजयंती माला ने तमिल इंडस्ट्री में कदम रख लिया था। ये केवल जबरदस्त एक्ट्रेस ही बल्कि मशहूर क्लासिकल डांसर भी हैं। वैजयंती माला ने फिल्म इंडस्ट्री पर कई दशक तक राज किया। हालांकि शादी के बाद वैजयंती माला ने फिल्मों से दूरी बना ली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment