लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सलमान खान को बॉलीवुड में दरिया दिल माना जाता है। जो भी उनके पास मदद मांगने पहुंचता है वे उसे खाली हाथ नहीं भेजते हैं। इसी के चलते सलमान बॉलीवुड में स्ट्रगल करने वाले कई न्यूकमर्स के गॉडफादर भी बन गए हैं। वे अबतक कई एक्टर्स को इंडस्ट्री में लॉन्च कर चुके हैं। भाईजान हमेशा नए टैलेंट को मौका देते आए है। अब इसी लिस्ट में ब्राजीलियाई एक्ट्रेस और मॉडल Larissa Bonesi का नाम भी शाामिल हो गया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो
लैरिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने सलमान के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं बॉलीवुड के मशहूर और जाने-माने एक्टर सलमान खान के साथ काम करने पर गर्व और खुशी महसूस कर रही हूं, मुझे उनके काम और उनके कैरेक्टर से बहुत कुछ सीखने को मिला और मैं उनके काम से प्रभावित हूं। मैं अपने आपको खुशनसीब महसूस कर रही हूं।'
'सूरमा सूरमा' में आएंगी नजर
ब्राजीलियाई डांसर लैरिसा ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ ब्लॉकबस्टर गीत 'सुबह होने ना दे' के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत की। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ औश्र सूरज पंचोली के साथ कुछ म्यूजिक वीडियो एल्बम भी किए हैं। वह उन्होंने टॉलीवुड इंडस्ट्री में 'नेक्स्ट एनी' और 'थिक्का' जैसी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत सैफ अली खान की 'गो गोवा गॉन' में एक सहायक अभिनेत्री की भूमिका के साथ की थी। लैरिसा के आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वे गुरु रंधावा और जे सोन के साथ 'सुरमा सूरमा' गाने में नजर आने वाली हैं।

इन स्टार्स को दिया मौका
सलमान ने सई मांजरेकर, जहीर इकबाल, प्रनूतन बहल, डेजी शाह, स्नेहा उलाल, जरीन खान, भूमिका चावला, चांदनी, आयुष शर्मा, अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली, हिमेश रेशमिया, कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा सहित कई स्टार्स का बॉलीवुड में डेब्यू करवाया है। इनमें से कई चेहरे इंडस्ट्री में शोहरत की बुलंदियों पर हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss