लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

विक्की कौशल ( vicky kaushal ) स्टारर 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' ( bhoot part one: the haunted ship ) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें नई अनोखी कहानी देखने को मिल रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्विटर अकाउंट पर इसका ट्रेलर शेयर किया है। यह 21 फरवरी को रिलीज हो रही है।

'भूत: द हॉन्टेड शिप' की कहानी एक ऐसे शिप की है जो मौसम खराब होने की वजह से मुंबई के जुहू बीच पर आ जाती है। सी बर्ड नाम की इस शिप की जांच पड़ताल करने से पता चलता है कि यह हॉन्टेड है। विक्की कौशल सी बर्ड के सर्वेइंग ऑफिसर पृथ्वी का किरदार निभा रहे हैं। वे शिप के बारे में जानने के लिए उसमें खोजबीन करने जाते हैं, जब उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं होती हैं। फिल्म भानू प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी है। इसमें विक्की कौशल के अलावा भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के अधिकांश सीन गुजरात में शूट किए गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss